हिन्दू राष्ट्र संबंधी मुद्दा जनमत संग्रह से समाधान होना चाहिएः डा. कोइराला
विराटनगर, १९ अगस्त । नेपाली कांग्रेस के महामन्त्री डा. सशांक कोइराला ने कहा है कि हिन्दू राष्ट्र संबंधी मुद्दा में जनमत संग्रह कर समस्या का समाधान करना चाहिए । विराटनगर में आइतबार संचारकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कहा है । इसके साथ–साथ डा. कोइराला ने यह भी कहा है कि संघीयता सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी का है ।
नेता कोइराला को मानना है कि संघीयता संबंधी अभ्यास नयां होने के कारण शुरु में कुछ असहजता दिखाई दे रही है । उन्होंने यह भी कहा कि अभी कर (राजश्व) वृद्धि संबंधी विषय बहस में हैं और जनता विरोध में उतर आई है, इसीलिए राजश्व वृद्धि संबंधी निर्णय वापस होना चाहिए । उन्होंने कहा कि जहां नेपाली कांग्रेस ने चुनाव में जीत हासिल किया है, वहां राजश्व में वृद्धि नहीं की जाएगी ।
