किसी भी प्रदेश में जनशक्ति, उपकरण और दबा का अभाव नही होने देंगेः स्वास्थमंत्री यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २२ अगस्त ।
उपप्रधान एवं मंत्री स्वास्थ्य तथा जनसंखया मंत्री उपेन्द्र यादब ने कहा कि किसी भी प्रदेश में जनशक्ति, उपकरण और दबा का अभाव नही होने देंगे । नेपाल स्वास्थ्य अनुसन्धान परिषद द्वारा काठमांडू में आयोजीत कार्यक्रम में उपप्रधानमंत्ती यादब ने कहा कि आधारभूत स्वास्थ्य सेवा पाना सभी का मौलिक अधिकार है इसलिए इस के कृयान्वयन के लिए सरकार दृढ होकर आगें बढेगी ।