रौतहट में डूंगा दुर्घटना, ३० यात्रु लापत्ता !
गौर, २५ अगस्त । रौतहट जिला गौर नगरपालिका–४ स्थित लालबकैया नदी में डूंगा दुर्घटना हो गया है । कहा जाता है कि डूंगा में ४० यात्रु सवार थे । उनमें से ३० यात्रुआं की अवस्था अज्ञात है । १० यात्रुओं ने अपनी जान बचाया है । कहा जाता है कि औरहिया से गौर की ओर आ रहे डूंगा पुल निर्माण के लिए निर्मित पिल्लर में ठकराने के कारण दुर्घटना हो गई है । घटनास्थल में अभी नेपाल पुलिस, नेपाली सेना और सशस्त्र पुलिस उद्धार के लिए परिचालित है । नदी मेंं बाढ होने के कारण और रात होने के कारण उद्धार में समस्या हो रही है । घटना संबंधी एकीन विवरण आना बांकी है ।
घटना के संबंध में राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता अनिल कुमार झा ने अपने फेशबुक पेज पर कहा है कि लापता लोगों की उद्धार के लिए प्रशासन एवं जनसमुदाय से आह्वान किया है औरु भारतीय प्रशासन से भी सहयोग के लिए आग्रह किया गया है ।