Mon. Jan 13th, 2025

तालाबन्दी करने के लिए मन्त्री यादव पहुँच गए राष्ट्र बैंक

जनकपुरधा । २६ अगस्त । प्रदेश नं. २ के आन्तरिक मामिला तथा कानुन मन्त्री ज्ञानेन्द्र यादव ने जनकपुर स्थित राष्ट्र बैंक में तालाबन्दी किया है । प्रदेश सरकार द्वारा किया गया छुट्टी संबंधी निर्णय राष्ट्र बैंक द्वारा अवज्ञा होने के कारण मन्त्री यादव खूद तालाबन्दी करने के लिए जनकपुर स्थित राष्ट्र बैंक कार्यालय पहुँच गए थे ।


प्रदेश सरकार ने राजपत्र में सूचना प्रकाशित कर भाद्र १० गते रक्षाबंधन तथा राखी पर्व के अवसर पर छुट्टी की घोषणा की थी । लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया निर्णय प्रदेश सरकार के मातहत मातहत रहे सरकारी कार्यालय ने अवज्ञा करने के करण तालाबन्दी किया गया है । राष्ट्र बैंक में तालाबन्दी करने के बाद मन्त्री यादव ने चाबी खूद ले लिया है ।
स्मरणीय है, संविधान के अनुसार प्रदेश सरकार को भी विशेष अवसर पर प्रदेश मातहत में छुट्टी देने का अधिकार है । मन्त्री यादव ने भी कहा है कि सरकारी निर्णय अवज्ञा होने के कारण कार्यालय में तालाबन्दी करना पड़ा है । उन्होंने कहा है कि सरकारी निर्णय अवज्ञा करनेवाले हर कार्यालय में तालाबन्दी किया जाएगा और कानुनी उपचार की खोजी की जाएगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: