सत्तारुढ दल नेकपा सत्ता कब्जा के लिए अग्रसरः देउवा
काठमांडू, २७ अगस्त । नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि सत्तारुढ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी सत्ता कब्जा के लिए अग्रसर हो रही है । पार्टी संबंध केन्द्रीय नीति तथा प्रशिक्षण प्रतिष्ठान द्वारा सोमबार काठमांडू में आयोजित एक अन्तरसम्वाद कार्यक्रम में बोलते हुए सभापति देउवा ने दावा किया की कम्युनिष्ट सरकार स्वतन्त्र न्यायपालिका, प्रेस और सुरक्षा निकाय को नियन्त्रण में लेने की प्रयास में है, जो सत्ता कब्जा के लिए आवश्यक पूर्वाभ्यास है ।
सभापति देउवा को मानना है कि स्थानीय तहों की ओर से जो राजश्व लिया जा रहा है, उसके चलते जनता में नैराश्यता उत्पन्न हो रही है । उन्होंने यह भी कहा है कि जहां नेपाली कांग्रेस ने चुनावी जीत हासिल की है, उक्त स्थानीय निकाय में राजश्व वसूल करते वक्त ध्यान देने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में पार्टी उपसभापति विमलेन्द्र निधि ने कहा कि कांग्रेस की सत्ता सिर्फ स्थानीय तहों में है, इसीलिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सचेत रहने की जरुरत है ।