यामाहा ब्रान्ड के मोटरसाइकल में सात हजार से एक लाख रुपये की छुट
आर एन यादव | ५ अगस्त ,काठमान्डू
नेपाल के लिए यामाहा मोटरसाइकल तथा स्कुटर के आधिकारिक विक्रेता एमएडब्लु इन्टरप्राइजेज ने महान चाड दशैं और तिहार के लिए लक्षित करके नई ग्राहक योजना लायी है ।
‘विजय यात्रा’ नाम देकर इस योजना में यामाहा ब्रान्ड के मोटरसाइकल और स्कुटर खरिद करनेबाला ग्राहको कों कम्ती में सात हजार रुपये से एक लाख रुपये तक नगद छुट पाने की जानकारी कम्पनी ने दी हैं । कम्पनी के अनुसार उस बाहेक हरेक सप्ताह होने वाले लक्की ड्र में एक विजेता ब्रान्ड न्यु यामाहा आर३ जीत हासिल कर सकती हैं। यामाहा डिभिजन के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत चिरञ्जीवी शाह ने कहा कि ‘चाड -पर्व के इस रौनक को और भी बढिया बनाने के लिए यह अफर को लाया गया हैं ।
कम्पनी के अनुसार इस लक्की ड्र को टेलिभिजन और यामाहा नेपाल के फेसबुक पेज में प्रत्यक्ष प्रसारण की जायेगी। यामाहा के मोटरसाइकल और स्कुटर में प्याटेन्टेड ‘ब्लु कोर’ इन्जिन जडित हैं । कम्पनी की दाबा है कि – यामाहा के आर और एफजी सिरिज में अत्याधुनिक फ्युल इन्जेक्सन (एफआई) प्रविधि जडान की गई हैं , जिससे पर्फमेन्स बढाने के साथ् -साथ् इन्धन खपत में ह्रास और माइलेज ज्यादा देगी ।