अख्तियार प्रमुख आयुक्त पद में नवीनकुमार घिमिरे सिफारिश
आर एन यादव, ५ अगस्त ,काठमान्डू | अख्तियार दुरूपयोग अनुसन्धान आयोग के प्रमुख आयुक्त में नवीनकुमार घिमिरे को सिफारिश किया गया है।
बुधबार सिंहदरबारस्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठे संवैधानिक परिषद् की बैठक से अख्तियारका आयुक्त रहे पूर्वसचिव घिमिरे को प्रमुख आयुक्त में सिफारिश होंने की जानकारी राष्ट्रिय सभा अध्यक्ष गणेशप्रसाद तिमिल्सेना ने दी हैं ।
आज के बैठक प्राकृतिक स्रोत तथा वित्त आयोग के अध्यक्ष नियुक्ति के विषय में विमर्श हो रही थी लेकिन निर्णय न होने की जानकारी भी तिमिल्सेना दी ।
प्रमुख आयुक्त में सिफारिश घिमिरे इस से पहले रक्षा और गृह सचिव हो चुके थे । २०७१ साल मे वे अख्तियार के आयुक्त बने थे । दीप बस्न्यात अवकाश होने के बाद गत फागुन १ गते से अख्तियार प्रमुख पद रिक्त थे ।