कपिलबस्तु में १६ वर्षीया किशोरी ५ दिनों से लापत्ता
कपिलवस्तु, ११ सितम्बर । कपिलवस्तु जिला वाणगंगा नगरपालिका–९ निवासी १६ वर्षीया बसन्ता बन्जाडे विगत ५ दिनों से सम्पर्क विहीन हो गई है । अभिभाव के अनुसार बसन्ता भाद्र २१ गते विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन अभी तक वापस नहीं हुई है । परिवार ने भाद्र २२ गते ही इलका पुलिस कार्यालय पिप्रा में बेटी खोज देने के लिए निवेदन दिया था, पुलिस भी बसन्ता को ढूढ रही है । लेकिन अभी तक पता नहीं चला है ।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उक्त दिन बसन्ता बाग्लुङ बुर्तिवाङ घर बतानेवाली सीता परियार के साथ थी । सीता भी उसी दिन से परिवारिक सम्पर्क से बाहर है । सीता के पति शिव परियार ने भी इलका पुलिस कार्यालय पिप्रा में निवेदन पेश किया है । प्रिपा के पुलिस इन्सपेक्टर चन्द्र केसी के अनुसार बसन्ता की फोटो और हुलिया चारो ओर दिया गया है, खोजी कार्य जारी है । केसी के अनुसार बसन्ता की मां सुनिता और सीता के पति शिव ने संयुक्त रुप में उजुरी दिया है । पुलिस ने कहा है कि अनुसंधान के लिए कल डिटेल निकाले की प्रक्रिया आगे बढाया गया है । उसके बाद थप अनुस्रधान प्रक्रिया आगे बढ़ेगी ।