राष्ट्रिय सभाद्वारा आतंकबाद और लागुऔषध विरुद्ध विम्स्टेक महासन्धि सर्वसम्मति से पारित
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ सेप्टेम्बर ।
राष्ट्रियसभा ने अन्तर्राष्ट्रिय आतङ्कवाद तथा अन्तरदेशीय सङ्गठित और अवैध लागुऔषध कारोबार विरुद्ध सहयोग सम्बन्धी बिम्स्टेक महासन्धि को सर्वसम्मति से अनुमोदीत किया है ।
बैठक में गृहमंत्री रामबहादुर थापा ने महासन्धि को अनुमोदीत करने के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया था ।इसीतरह, बैठक ने नागोया अभिसन्धि सम्मेलन संबन्धी प्रस्ताव को सर्वसम्मतीति स्वीकृति किया है ।
बैठक ने संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयनमंत्री रवीन्द्रप्रसाद अधिकारी द्धारा प्रस्तुत ‘अन्तर्राष्ट्रिय हवाई परिवहन विषयक नियम एकीकरण करने के महासन्धि’ पर विचार करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया ।
बैठक में विधायन व्यवस्थापन समिति के सभापति परशुराम मेघी गुरुङ ने ‘अपराध पीडित के संरक्षण सम्बन्ध में व्यवस्था करने के लिए बने विधेयक, २०७५ सम्बन्धी समिति के प्रतिवेदन’ को पेश किया था ।
इस से पूर्व राष्ट्रिय सभा की आज की बैठक में सांसदों ने समसामयिक विषयों पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया था ।