Tue. Jan 14th, 2025
himalini-sahitya

वो, और नहीं थी कोई; मेरी आशाएँ थीं; जो, हवा में विलीन हो रही थी : गंगेश मिश्र

स्मृति – उस सुबह;

°°°°°°°°°°°°°°°°
एक, भयानक हुआ सबेरा;
छाया, जब काला अँधेरा;
मैं, समझा रात हो चली;
मेरे घर की दीप जली;
एक, पवन का आया झोका;
उसने जैसे, मुझको रोका ।
मैं दौड़ रहा था, घर को अपने;
उसने मुझको, राह में टोका ।
तभी, जोर से बिजली कड़की;
मेरी बाईं भुजा, यों फड़की;
मैं समझ गया;
अब ! रूठ चला है;
मेरा भाग्य, विधाता;
निश्चय ही, टूटेगी;
मेरे मन की, अभिलाषा ।
तभी ! निकली एक कराह;
जो, मुझको ही बुला रही थी;
नन्दन, मेरे नन्दन;
मुझको, पुकार रही थी;
वो, और नहीं थी कोई;
मेरी आशाएँ थीं;
जो, हवा में विलीन हो रही थी ।।
गंगेशकुमार मिश्र

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: