Sun. Mar 23rd, 2025

सिरहा में सुरक्षा व्यवस्था नाजुक, सो रहे एक शख्स की निर्मम हत्या

मनोज बनैता, सिरहा, १६ सेप्टेम्बर ।

सिरहा मे बीती रात को घर मे सो रहे एक शख्स  की हत्या हाे गई  है । सिरहा के गोलबजार नगरपालिका ३ स्थित मुसहर्निया मे कल रात एक व्यक्ति को अज्ञात समूह ने मौत के घाट उतार दिया है । अपने ही घरमे परिवारसँग सो रहे ३८ वर्षीय हेमबहादुर तामाङ्ग की हत्या होने की जानकारी गोलबजार प्रहरी कार्यालय के प्रहरी निरीक्षक रामबहादुर ढकाल ने दी है । प्रहरी रिपोर्ट के अनुसार तामाङ की हत्या खुकुरी प्रहार से हुई है । प्रहरी सुत्र के मुताबिक घटना सम्बन्ध मे विशेष छानबीन की जा रही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *