Sun. Mar 23rd, 2025

निर्मला पन्त हत्या प्रकरणः फिर नयाँ छानबिन समिति गठन

काठमांडू, १६ सितम्बर । कञ्चनपुर निवासी १३ वर्षीय निर्मला पन्त बलात्कार तथा हत्या प्रकरण राज्य के लिए शर दर्द का विषय बना हुआ है । ऐसी ही अवस्था में आज आइतबार फिर नयाँ छानबिन समिति गठन की गई है, जिसको ‘शक्तिशाली’ समिति के रुप में प्रचार किया जा रहा है ।
पुलिस प्रधान कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार पुलिस अतिरिक्त महारनिरीक्षक (एआईजी) बढुवा सिफारिश में पडनेवाले धिर बस्नेत के संयोजकत्व में नयाँ समिति गठन किया गया है । कहा गया है कि नयाँ समिति को छानबिन के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पावर दिया गया है । नयां गठिन समिति द्वारा उक्त निर्मला पन्त बलात्कार तथा हत्याकाण्ड के संबंध में फिर शुरु से ही अनुसंधान किया जाएगा । अनुसंधान के क्रम में शुरु में अनुसंधान करनेवाले पुलिस अधिकारियों की गल्ती, कमजोरी के ऊपर भी अनुसंधान करनेका अधिकार है ।

नयाँ समित ९ सदस्यीय है । इआईजी बस्नेत नेतृत्व में एसएसपी उत्तम सुवेदी, निरजबहादुर शाही, डिएसपी रमेश थापा, दधिराम न्यौपाने और कैलाश बुढाथोकी हैं । पुलिस प्रधान कार्यालय ने इससे पहले एसएसपी उत्तम सुवेदी की नेतृत्व में छानबिन समिति गठन किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *