प्रदेश नं. ५ सरकार का निर्णयः आश्वीन ३ गते सार्वजनिक छुट्टी
बुटबल, १७ सितम्बर । प्रदेश नं. ५ सरकार ने आश्वीन ३ गते सार्वजनिक छुट्टी देने का निर्णय किया है । आश्वीन ३ गते संविधान दिवस मनाने के लिए सार्वजनिक छुट्टी घोषणा की गई है । प्रदेश सरकार के प्रवक्ता तथा भौतिक पूर्वाधार विकास मन्त्री वैजनाथ चौधरी ने कहा है कि सार्वजनिक छुट्टी घोषणा कर विविध कार्यक्रम के साथ संविधान दिवस मनाने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है ।
मन्त्री चौधरी के अनुसार मन्त्रिपरिषद् बैठक ने ‘मुख्यमन्त्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम’ संचालन संबंधी कार्यविधि भी पारित किया है । उक्त कार्यविधि अनुसार अब प्रदेश नं. ५ स्थित १२ जिला के ३४ गांवपालिका में उक्त कार्यक्रम संचालन किया जाएगा । स्मरणीय है, गत आषाढ़ १ गते प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में ही मुख्यमन्त्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम संचालन के लिए १७ करोड रुपयां विनियोजन की गई थी ।