साैरभ उप्रेती की संदिग्ध माैत के लिए परिजनाें ने लगाया प्रहरी पर प्रमाण नष्ट करने का अाराेप

मोरङको विराटनगर स्थित नोबेल मेडिकल कालेज में एम.बि.बि.एस. अध्ययनरत सौरभ उप्रेती की माैत आत्महत्या न हाेकर हत्या हाेने का दावा उनके परिजनाें ने किया है । । सोमबार रिपोर्टर्स क्लब नेपाल में पीडित परिवार ने पत्रकार सम्मेलन कर अाराेप लगाया है कि प्रहरी ने अपराधियाें काे बचाने के लिए प्रमाण नष्ट किया है ।
मृतक के पिता अर्जुन उप्रेती प्रेस विज्ञप्ति पढते हुए कहा कि सरकार अपराधी का पता लगाने अाैर सजा देने में असफल है । एकमात्र बेटे की माैत से अाहत माता पिता न्याय की गुहार लगा रहे थे ।
पत्रकार सम्मेलन में सावन १५ गते रात हुए हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के मामा के बेटे ने कहा कि उक्त घटना का प्रमाण प्रहरी ने नष्ट किया है ।