संविधान संशाेधन की माँग से हम पीछे नहीं हटे हैं : महताे
नेपालगञ्ज १७ सितम्बर
राष्ट्रीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र महतो ने कहा है कि संविधान संशोधन की माँग से हमारी पार्टी पीछे नहीं हटी है । आज आयोजित बाँके जिला स्तरीय कार्यकर्ता संगठन में उन्हाेंने कहा कि जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं हाेंगी हम संविधान दिवस नहीं मनाएँगे । राजपा नेता अनिल झा ने कहा कि सरकार कर का दर बढाकर सङ्घीयता असफल बनाने की काेशिश कर रही है । समाराेह में पार्टी के कार्यकर्ता अाैर केन्द्रीय नेताअाें के बीच पार्टी सङ्गठन, देश की राजनीति अाैर विकास निर्माण विषयाें पर विचार विमर्श हुअा ।