Mon. Mar 24th, 2025

पेट्राेलियम पदार्थ में मूल्य वृद्धि

काठमाडौं–

नेपाल आयल निगम ने   पेट्रोलियम पदार्थ कीमत बढाई है  । सोमबार रात से लागू  निगम ने पेट्रोल में प्रतिलिटर  रु  २ अाैर डिजेल तथा मट्टीतेल में रु ३–३ के दर से मूल्यवृद्धि की है ।

मूल्यबृद्धि के साथ ही  अब पेट्रोल एक लिटर खरीदने के लिए ११४ रुपया अाैर   डिजेल तथा मट्टीतेल का मूल्य प्रतिलिटर १०१ रुपया खर्च करना हाेगा  ।
खाना पकाने एलपीजी गैस अाैर हवाइ इन्धन का मूल्य नहीं बढने की जानकारी निगम ने दी है । इससे पहले भाद्र २० गते कीमत बढाई गई थी । भारत में कीमत बढने के कारण नेपाल में भी कीमत बढने की बात निगम ने कही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *