महोत्तरीः विप्लप नेतृत्व के केन्द्रिय नेता को पुलिस नें किया गीरफतार
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० सेप्टेम्बर ।
महोत्तरी । जिला पुलिस ने महोत्तरी के जलेश्वर से बितिरात विप्लप नेत्तृत्व के नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के एक केन्द्रीय पार्षद को गीरफतार किया गया हैं । पुलिस के गस्ती टोली ने रात को सात बजे जलेश्वर बजार से जलेश्वर नगरपालिका ४ में रहनें बालें अन्दाजी ४५ बर्षिय संजय गुप्ता को गीरफतार किया हैं ।

गीरफतार करनें के बाद आवश्यक अनुसन्धान किया जा रहा हैं इस बात की जानकारी महोत्तरी जिल्ला पुलिस का डीएसपी खगेन्द्र खडका ने दी । गुुप्ता जलेश्वर बजार मे रहे नवरंग होटेल सञ्चालक हैं ।