माइतीघर मण्डला से २५ से अधिक तराई मधेस राष्ट्रीय परिषद के प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
फाेटाे साभार
तराई मधेस राष्ट्रीय परिषद अाैर स्वतन्त्र युवा विद्यार्थीयाें द्वारा संविधान के विरोध प्रदर्शन अाैर काला दिवस मनाने क्रम में अाज माइतीघर मण्डला में एकत्रित २५ से अधिक युवाअाें काे नेपाल प्रहरीने हिरासत में ले लिया है । उन्हें सि्ह दरबार अनामनगर के प्रहरी परिसर में रखा गया है । तराई मधेश राष्ट्रीय परिषद ने इसकी भर्तस्ना की है अाैर तत्काल रिहाई की माँग की है ।