बुढीगण्डकी चाइना गेजुवा ग्रुप कम्पनी लिमिटेड काे देने का फैसला
२४ सितम्बर

सरकार ने १२ साै मेगावट का बुढीगण्डकी जलाशययुत्तः आयोजना फिर से चाइना गेजुवा ग्रुप कम्पनी लिमिटेड काे देने का ही फैसला किया है।
मन्त्रिपरिषद् के शुक्रबार की बैठक ने कम्पनी के साथ वार्ता तथा सम्झौता करने की उर्जा मन्त्रालय काे निर्देशन देने की खबर नयाँ पत्रिका दैनिक में प्रकाशित है।
‘बुढीगण्डकी परियोजना निर्माण करने के लिए चाइना गेजुवा ग्रुप कम्पनी लिमिटेड के साथ सम्झौता करने का निर्देशन प्राप्त हुअा है’ उर्जामन्त्री वर्षमान पुन ने कहा, ‘अब कम्पनी काे बुलाकर वार्ता हाेगी अाैर समझदारीपत्र में हस्ताक्षर किया जाएगा।’
ईपिसिएफ मोडल में आयोजना बनाने के लिए डेढ बर्ष पहले २१ जेठ ०७४ में उर्जा मन्त्रालय अाैर सिजिजिसी के बीच समझदारी हुई थी ।
तत्कालीन प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड अाैर उर्जामन्त्री जनार्दन शर्मा प्रभाकर के नेतृत्व में निर्णय हुअा था ५ महिना के बाद शेरबहादुर देउवा नेतृत्व के मन्त्रिपरिषद ने समझदारी खारिज कर दी थी ।, यह खबर आज के कारोवारदैनिक में है ।