नेता केसी ने दिया पार्टी सभापति देउवा को ऐसी चेतावनी
काठमांडू, २५ सितम्बर । प्रमुख प्रतिपक्षी नेपाली कांग्रेस के नेता तथा पूर्वमन्त्री अर्जुननरसिंह केसी ने कहा है कि पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा बार–बार पार्टी नेतृत्व नहीं कर सकते हैं । एसी सपना न देखने के लिए भी उन्होंने सभापति देउवा को चेतावनी दिया है । सोमबार काठमांडू में आयोजित एक विचार–विमर्श कार्यक्रम मे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के सामने कोई चुनौती है तो वह नेकपा तथा सरकार की ओर से नहीं है, पार्टी की आन्तरिक कुरीति और कुसंस्कार से है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता केसी ने कहा– ‘आज कांग्रेस के लिए अन्य किसी से भी चुनौती नहीं है । पार्टी की आन्तरिक कुरीति और कुसंस्कार ही चुनौती है, उस में सुधार आवश्यक है ।’ उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेतामुखी नहीं जनतामुखी होकर आगे बढ़ना चाहिए । उन्होंने आगे कहा– ‘पार्टी को अब सामूहिक नेतृतव में ले जाने की आवश्यकता है, निर्वाचन पद्धति से पदाधिकारी नियुक्त करना चाहिए । अब पार्टी की हुकुमी शैली चलनेवाला नहीं है, गुट–उपगुट, गिरोह–उपगिरहो की अब काम नहीं है ।’ नेता केसी को मानना है कि सिर्फ १५ प्रतिशत सदस्य ही मनोनित होना चाहिए, अन्य सदस्य निर्वाचन पद्धति से आना जरुरी है । उन्होंने कहा कि अब सिर्फ एक व्यक्तिको शक्तिशाली बनाने पार्टी मजबूत बननेवाली नहीं है ।
