Sun. Mar 23rd, 2025

आर्थिक वृद्धिदर ५ दशमलव ९ प्रतिशत

काठमांडू, २७ सितम्बर । एसियाली विकास बैंक (एडीबी) ने नेपाल की गत आर्थिक वर्ष २०७४–०७५ आर्थिक वृद्धिदर का एक तथ्यांक सार्वजनिक किया । सार्वजनिक तथ्यांक अनुसार उल्लेखित आर्थिक वर्ष में नेपाल की आर्थिक वृद्धिदर ५ दशमलव ९ प्रतिशत है । बुधबार सार्वजनिक इस तथ्यांक के अनुसार केन्द्रीय तथ्यांक विभाग की तुलना में ० दशमलव ४ प्रतिशत कम है । विभाग ने गत वर्ष ६ द शमलव ३ प्रतिशत में आर्थिक वृद्धिदर होने की तथ्यांक सार्वजनिक किया था ।
एडीबी ने कहा है कि गत साल कृषि, सेवा और औद्योगिक क्षेत्र बिस्तार कमजोर होने के कारण आर्थिक वृद्धिदर में कमी आई है । उसने आगे कहा है– ‘अगले साल कृषि क्षेत्र से उच्च योगदान के साथ ७ दशमलव ४ प्रतिशत बृद्धि रहा, २०७४ श्रावण–भाद्र में बाढ़ आने के कारण कृषि क्षेत्र की वृद्धिदर कमजोर होने के कारण आर्थिक वृद्धिदर कमजोर पड़ा है ।
अगले साल कृषि क्षेत्र की बिस्तार ५ दशमलव २ प्रतिशत रहा था, लेकिन आर्थिक वर्ष २०७४–०७५ में २ दशमलव ८ प्रतिशत मात्र वृद्धि हुई है । एडीबी के अनुसार गत वर्ष कृषि क्षेत्र की वृद्धिदर २ दशमलव ८ प्रतिशत, औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धिदर ८ दशमलव ८ प्रतिशत और सेवा क्षेत्र की वृद्धिदर ६ दशमलव ६ प्रतिशत है ।
इसके साथ–साथ एडीबी ने कहा है कि चालू आर्थिक वर्ष २०७५–०७६ में नेपाल की आर्थिक वृद्धिदर गत साल की तुलना में और भी कमजोर हो सकता है । उसने प्रक्षेपण किया है कि वृद्धिदर ५ दशमलव ५ प्रतिशत में सिमटकर रह सकता है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *