अब बिना जुत्ता आप गाडी नहीं चला सकते
काठमांडू, २७ सितम्बर । हम सब की चाहत होती है कि सवारी दुर्घटना ना हो । इसके लिए ट्राफिक पुलिस भी रातो दिन काम करते हैं, सवारी नियम उलंघकन करनेवालों को कारवाही के दायरे में भी लाते हैं । तब भी सवारी दुर्घटना हो ही जाती है । ऐसी ही अवस्था में सरकार ने सवारी दुर्घटना कम करने के लिए एक और नियम सार्वजनिक किया है ।
कान्तिपुर दैनिक के अनुसार अब आप जुत्ता पहने बिना गाडी नहीं चला सकते हैं । समाचार इलाम जिला का है । यहां सार्वजनिक सवारी चालकों के लिए यातायात व्यवस्था समिति ने जुत्ता अनिवार्य किया है । समिति ने कहा है कि दशहरा–शुभदीपावली जैसे पर्व आ रहा, दुर्घटना की सम्भावना ज्यादा दिखाई दिया है, इसीलिए यह नियम लागू किया गया है ।
नियम लागू होने के बाद ट्राफिक पुलिस ने चालकों की पैर भी देखना शुरु किया है । कहा गया है कि अगर किसी चालकों की पैर में जुत्ता नहीं है तो उसको कारवाही की जाएगी । समिति ने कहा है कि जुत्ता लगाने के लिए नयां नियम नहीं बनया गया है, पुराने नियम को ही कार्यान्वयन किया गया है ।