वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सन्देशमुलक ‘वॉक फॉर नेचर’ का आयोजन

जयपुर, २९, ०९, २०१८ | द यू.एस.एस. पब्लिक स्कुल, निरज बिहार, हरनाथपुरा, निवारु रोड, जयपुर के विद्यार्थियों द्वारा ‘वाक फॉर नेचर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल के प्रबंध निर्देशक श्री कन्हैयालाल प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्डो नेपाल समरसता मञ्च के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक श्री महावीर प्रसाद जी टोरडी द्वारा भारत नेपाल के सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों द्वारा वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, एवं स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत, जैसे सन्देशों के साथ निकाली गई रैली की भूरी–भूरी प्रशंसा करते हुए स्कूल स्टॉफ को नेपाल में आने के लिए आमन्त्रित किया गया ।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद् श्री महादेव शर्मा, वार्ड–१५ एवं वार्ड नं. १३ के पार्षद् श्री गणेश सैनी सहित क्षेत्र के अन्य गन्यमान्य व्यक्तियों द्वारा वाक फार नेचर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश नगर मैन पार्क में पार्षदों एवं अन्य लोगों के साथ वृक्षारोपण गया, एवं उनके संरक्षण हेतु स्कूल द्वारा प्रतिमाह दो टैंकर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई ।