७४ वर्षीया वृद्धा भी बलात्कृत
डोटी में एक वृद्धा बलात्कृत हुई है। सोमबार बडीकेदार गाउँपालिका–३ की ७४ वर्षीया वृद्धा का बलात्कार हुअा है।
पडाेस के गाँव जाने के क्रम में जंगल में बलात्कार हाेने की जानकारी पीडिता ने दी है ।
रास्ते में अकेली जा रही वृद्धा का बोगटान गाउँपालिका–१ सिमचौर पान्सा का गणेश नाम के एकेन्द्र धामी ने वृद्धा के साथ दुष्कर्म किया है । यह जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय डोटी ने दी है ।
पीडित महिला के चीखने की आवाज सुन कर घटनास्थल से स्थानीयवासी एकेन्द्र काे नियन्त्रण में लेकर प्रहरी काे दिया था ।
धामी अभी प्रहरी नियन्त्रण मे है