Mon. Mar 24th, 2025

३३ केजी सोना की तस्करी काण्ड में आरोपित दो पुलिस अधिकारी अब अपनी नियमित काम में

काठमांडू, ४ अक्टूबर । ३३ केजी सोना की तस्करी काण्ड में आरोपित दो पुलिस अधिकारी को सफाई मिल गया है । गृह मन्त्रालय ने एसएसपी दिवेश लोहनी और एसपी विकासराज खनाल को निलम्बन से सफाई दिया है, अब वे दोनों अपनी नियमित काम में जा सकते हैं ।
लोहनी और खनाल को पुर्पक्ष के लिए नियन्त्रण में रखने के लिए जिला अदालत द्वारा जारी आदेश को उच्च अदालत ने खारीज कर देने के बाद उन लोगों ने गृह मन्त्रालय में निवेदन पंजीकृत किया था । ३३ केजी सोना की तस्करी प्रकरण में अनुसंधान के लिए गत वैशाख १९ गते लोहनी और खनाल को नियन्त्रण में लिया गया था । उन दोनाें को गत भाद्र २९ गते उच्च अदालत ने रिहा करने के लिए आदेश दिया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *