काम चोर ठेकेदारों के ऊपर कारवाही की तैयारी
काठमांडू, ४ अक्टूबर । अपनी जिम्मेदारी में रहे काम निर्धारित समय में सम्पन्न करने में असफल ठेकेदारों के ऊपर कारवाही की तैयारियां हो रही है । अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग के प्रमुख नवीन घिमिरे ने संसद् मातहत रहे राज्य व्यवस्था समिति में बोलते हुए इसके संबंध में जानकारी दिया है । घिमिरे के अनुसार कारवाही के लिए मन्त्रालय से ठेकेदारों की सूची संकलित किया जा रहा है ।
अख्तियार प्रमुख घिमिरे ने कहा है– ‘कमजोर ठेक्का प्रक्रिया और प्रगति विवरण के ऊपर अनुसंधान हो रहा है, अनुसंधान से पता चल रहा है कि कारवाही तो करना ही होगा, आयोग कम्परमाइज करनेवाला नहीं है ।’ उन्होंने दावा किया है कि सरकार को सहयोग करने की उद्देश्य से ही ठेक्कापट्टा अनियमितता के विषय में आयोग ने अनुसंधान शुरु किया है । घिमिरे के अनुसार कई जगहों में तो कंचनपुर जिला में स्थित उपकरण देखाकर ताप्लेजुङ का ठेक्का लिया गया है । उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदारों के ऊपर कारवाही की विकल्प नहीं है ।
