प्रधान मंत्री कहें तो मैं आज ही रेशम चौधरी को शपथ ग्रहण करा दूँ : सभामुख
काठमाडौं–8

रेशम चौधरी के मुद्दा को लेकर राष्ट्रिय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल ने रेशम चौधरी की रिहाइ और शपथ ग्रहण की माग करते हुये आज प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली को ज्ञापनपत्र दिया है ।
राजपा नेपाल ने रेशम चौधरी की रिहाई और शपथ ग्रहण की माग के साथ संविधान संशोधन, मुद्दा फिर्ता, अन्य बन्दी की रिहाई जैसे विषय को समेट कर आज साँझ प्रधामन्त्री ओली को ज्ञापनपत्र दिया है । इस विषय में राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने भी पिछले सप्ताह जिज्ञासा की थी । उन्होंने प्रतिनिधिसभा के सभामुख कृष्णबहादुर महरा से जिज्ञाषा की थी जिसके जवाब में महरा ने कहा की मुझे कोई आपत्ति नही है प्रधान मंत्री कहें तो मैं आज ही शपथ ग्रहण करा दूंगा .
उसके बाद राष्ट्रपति भण्डारी ने इस विषय में प्रधानमन्त्री ओली के साथ बात करने का आश्वासन दिया था .