थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में गोलीबारी तीन की मौत
बैंकॉक, प्रेट्र। थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार रात दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में 42 वर्षीय भारतीय जी. धीरज समेत दो विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई। दूसरा पर्यटक लाओस का रहने वाला था। मध्य बैंकॉक के रतचातिवी जिले में सेंटारा वाटरगेट पवेलियन होटल के करीब हुई इस गोलीबारी में पांच अन्य पर्यटक घायल भी हुए हैं। इनमें दो भारतीय, दो थाई और एक लाओस का नागरिक है।
पुलिस के अनुसार, पर्यटकों का एक दल डिनर के लिए एक भारतीय रेस्तरां में गया था। डिनर के बाद यह दल पार्किग स्टैंड पर अपनी बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पास के एक स्नूकर क्लब से दो गुटों के लोग पार्किग के पीछे बनी गली में आए और एक-दूसरे पर गोलियां चलाने लगे।
गोलीबारी की चपेट में आए सात पर्यटकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। एक चश्मदीद ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों गुटों के सभी लोग फरार हो गए। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने मौके से एके-47 राइफल की गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं।