Sun. Mar 23rd, 2025

पत्रकार को निषेध करने की तैयारी में राज्य व्यवस्था समिति

काठमांडू, १३ अक्टूबर । संसद के मातहत रहे राज्य व्यवस्था समिति में अगर कुछ विचार–विमर्श होती है तो उसमें प्रत्रकारों की पहुँच सहज रहता आया है । लेकिन अब राज्य व्यवस्था समिति में हो रहे विचार–विमर्श में पत्रकारों की प्रवेश निषेध किया जा रहा है । इसके लिए राज्य व्यवस्था समिति की ओर से नयां कार्यविधि बनाया जा रहा है ।
समाचार स्रोतका कहना है कि समिति के सभापति शशी श्रेष्ठ के निर्देशन में यह सब हो रहा है । लेकिन उक्त कार्यविधि अभी पास नहीं हुआ है । कार्यविधि में उल्लेख है कि पत्रकारों को प्रवेश रोकने के लिए समिति सभापति सचिव को निर्देशन दे सकते हैं । स्मरणीय है, राज्य व्यवस्था समिति के सभापति शशी श्रेष्ठ ने इससे पहले भी पत्रकारों को रोक लगाई थी । पिछली बार निर्मला पन्त बलात्कार और हत्या प्रकरण के संबंध में आयोजित विचार–विमर्श में उन्होंने पत्रकारों को प्रवेश निषेध किया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *