Fri. Sep 20th, 2024

बिराटनगर में इंडो नेपाल मुशायरा और बहुभाषिक कवि सम्मेलन 17 नवम्बर को


माला मिश्रा बिराटनगर
पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी बिराटनगर में इंडो नेपाल मुशायरा बहुभाषिक कवि सम्मेलन का आयोजन कौमी एकता मंच के बैनर तले किया जाएगा ।आगामी 17 नवम्बर को होने जा रहे उक्त कार्यक्रम में  मैथली , नेपाली,मारवाड़ी, हिंदी,उर्दू  का शायर व कवि अपना अपना प्रस्तुति देंगे । आयोजक संस्था का उपाध्यक्ष वाशिम आलम ने बताया की नेपाल और भारत दोनो देश के  प्रशिद्ध शायर के मौजूदगी मे  हर कौम के बीच  धार्मिक स्वतंत्रता ,सौहार्दता, भाईचारा के साथ साथ साहित्य संस्कृति प्रति जागरूकता लाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है । मुशायरा में मैथली का प्रशिद्ध कवि और शायर अशोक कुमार मेहता ,मैथिली अभियानी प्रबीन कुमार चौधरी , मैथिली भाषा का प्रशिद्ध कवि क्रमशः विवश पोखरेल , सीमा आभास , शिवनारायण पंडित सिंगल , माया मीतु ,मारवाड़ी भाषा का लक्ष्मण लाल नेबोटिया के अलावा चांदनी शबनम , गुल ए शवा फतेहपुरी ,सुहैल आजाद , असद महताव, शुप्रिया शबनम भारतीय क्षेत्र से पहुच अपना प्रस्तुति देंगे । आयोजक कौमी एकता मंच के अनुसार मुशायरा  अकरम बलरामपुरी के संजोजकत्व में होगा वही गोष्ठी का  संचालन विकाश बौखल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: