घर से पाँच दिनाें तक कूडा नहीं निकालने का महानगरपालिका का अाग्रह
काठमाडौँ । दशहरा के पाँच दिन तक सिसडोल ल्याण्डफिल साइट बन्द किया जा रहा है ।
इसलिए स्थानीय जनता के आग्रह अाैर काठमाडौँ नगरपालिकाका फोहोर व्यवस्थापन कार्य में काम करने वाले कर्मचारी छुट्टी में रहने के कारण पाँच दिन तक कूडे का व्यवस्थापन नही किया जा सकता है ।
कनपा वातावरण व्यवस्थापन विभाग के प्रमुख हरि कुवँर ने कहा है कि फूलपाती से एकादशी तक राजधानी का कूडा सिसडोल में व्यवस्थापन नही हाे सकता है ।
Loading...