सर्लाही में काँग्रेस कार्यकरता की गाेली लगने से माैत
सर्लाही के रामनगर में मंगलबार नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी अाैर नेपाली कांग्रेस के कार्यकर्ता के बीच झडप में एक की मृत्यु हाे गई है।
जिला प्रहरी कार्यालय सर्लाही के अनुसार रामनगर गाउँपालिका ४ में सुबह साढे ८ बजे दाे पार्टी के कार्यकर्ता के बीच झडप हुअा था। झडप के क्रम में चली गोली से कांग्रेस कार्यकर्ता ५० वर्षिय रामविलास महतो की जान चली गई है ।
घटना नियन्त्रण में लेने के लिए प्रहरी काे अाँसुगैस अाैर हवाई फायर करना पडा था ।
About Author
Loading...