तराई-मधेश में छठ के पहला दिन सुरु, साज-सज्जा से हुवा रौनक

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ११ नोवेम्बर ।
यमपंचक समाप्त होने साथ ही पूर्वी और मध्य तराई में छठ पर्व की रौनक शुरू हो गई है ।
इस क्षेत्र में छठ पर्व की तैयारी में नदी, तालाब और अन्य जलाशयों की सापÞm–सफाई और साज–सज्जा जोड़–तोड़ पर होने लगी है ।
सूर्य पुराण के अनुसार द्रौपदी सहित पांडवों के अज्ञात वास के दरमियान गुप्त वास सफल होने की कामना के साथ सूर्यदेव की आराधना किए जाने और उसी दौरान सती अनसूया द्वारा छठ पर्व मनाए जाने के बाद इस परंपरा की शुरूआत हुई थी ।



