राजपा अध्यक्ष मण्डल के संयोजक में महतो
काठमांडू, २१ नवम्बर । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल के अध्यक्ष मण्डल के संयोजक में राजेन्द्र महतो चयन हुए हैं । अब अध्यक्ष मण्डल का नेतृत्व चक्रिय प्रक्रिया अनुसार संचालन किया जाएगा, ऐसी नियम राजपा ने बहुमत से पारित करते हुए महतो को संयोजक के रुप में चयन किया गया है । इससे पहले नेता महन्थ ठाकुर अध्यक्ष मण्डल के संयोजक थे । ठाकुर राजपा गठन से ही संयोजक की जिम्मेदारी में रह रहे थे ।
मंगलबार सम्पन्न राजपा बैठक ने निर्णय किया है कि जब तक महाधिवेशन नहीं होगा, तब तक अध्यक्ष मण्डल का नेतृत्व चक्रिय प्रणाली से संचालन की जाएगी । राजपा को कहना है कि महाधिवेशन को सुनिश्चित करने के लिए और पार्टी को अनुशासन में रखने के लिए अध्यक्ष मण्डल का नेतृत्व चक्रिय प्रणाली से संचालन करने की निर्णय की गई है । राजपा ने यह भी कहा है कि पार्टी एकता के बाद निर्वाचन आयोग में जो कार्य समिति पेश की गई है, वही मान्य होगा, उसके बाद की गई सम्पूर्ण मनोनयन रद्द किया गया है ।