४ महीनों के बाद ही काठमांडू में मेलम्ची की पानी
काठमांडू, ४ दिसम्बर । वर्षाें से काठमांडू में मेलम्ची की पानी’ को लेकर बहस हो रहा है । विगत दो–तीन सालों से तो सरकार के मन्त्रिगण कह रहे हैं कि अब ५–६ महीनों के भीतर मेलम्ची काठमांडू में आ पहुँचेगी । लेकिन उन लोगों की ५–६ कब आएगी पता नहीं । ऐसी ही अवस्था में पिछली बार नेतागण कहते थे कि पौष महीनों के भीतर काठमांडू में मेलम्ची आएगी । लेकिन सच तो यह है कि कम से कम ४ महीना मेलम्ची काठमांडू आनेवाली नहीं है ।
आज प्रकाशित कान्तिपुर दैनिक के अनुसार मेलम्ची की पानी सुन्दरी जल स्थित प्रशोधन केन्द्र में आने के लिए कम से कम १३० दिन लगनेवाला है । आयोजना निरीक्षण के लिए मंगलबार सुन्दरी जल पहुँचे राष्ट्रीयसभा राष्ट्रीय सरोकार तथा समन्वय समिति आयोजना ने उक्त जानकारी दिया है । लेकिन खाने पानी मन्त्रालय के सचिव गजेन्द्र कुमार ठाकुर का दावा है कि १३० दिन नहीं, ६० दिनों के भीतर मेलम्ची की पानी काठमांडू आनेवाला है ।