Sat. Apr 20th, 2024

नेविसंघ के ७ पदाधिकारी द्वारा इस्तिफा

काठमांडू, ११ जनवरी । नेपाली कांग्रेस संबंध भातृ संस्था नेपाल विद्यार्थी संघ (नेविसंघ) के ७ पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तिफा दिए हैं । इस्तिफा देनेवाले संस्थापन समूह के सदस्य है । उन लोगों का कहना है कि निर्धारित समय में संघ का महाधिवेशन नहीं हो पाया, इसीलिए इस्तिफा देना पड़ा । उन लोगों का यह भी आरोप है कि बार–बार समय थप करने के बावजूद भी अध्यक्ष नैनसिंह महर नेविसंघ के महाधिवेशन करने में असफल रहे हैं ।
इस्तिफा देनेवाले पदाधिकारी हैं– उपाध्यक्ष पुष्पकुमार साही, संजय यादव, विकास केसी, महामन्त्री सरोजकुमार थापा, सह–महामन्त्री प्रेमराज जोशी, प्रकाश घिमिरे, अच्युतराज कनौनी । इस्तिफा देनेवाले पदाधिकारियों का कहना है कि अध्यक्ष महर ने विद्यार्थी संगठन की हित के लिए कुछ भी नहीं किया है, इसीलिए संगठन में रहना ठीक नहीं है । लेकिन पदाधिकारी द्वारा दी गई इस्तिफा के बारे में संघ ने औपचारिक जानकारी नहीं दी है । कहा गया है कि संगठन के भीतर विचार–विमर्श कर कुछ दिनों के बाद इसके बारे में औपचारिक जानकारी दी जाएगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: