Fri. Mar 29th, 2024

काठमाडौं–१८गते



प्रमुख प्रतिपक्ष दल नेपाली काँग्रेस के विद्यार्थी संगठन नेपाल विद्यार्थी संघ (नेविसंघ)ने सरकारविरुद्ध आन्दोलन की शुरुआत की है ।  काँग्रेस के अवरोध के बाबजुद संघीय संसद से ‘राष्ट्रिय चिकित्सा शिक्षा विधेयक’ पारित हाेने के बाद सरकार के विरुद्ध आन्दोलन की शुरुआत नेविसंघ ने शुक्रबार सिंहदरबार के मूलगेट के आगे निषेधित क्षेत्र तोडते हुए की है । इसी  अवसर में नेविसंघ के ८ कार्यकर्ताओं ने काले बेलुन में सरकारविरोधी नारा लिखकर उडाया था । उन्हाेंने निषेधित क्षेत्र पृथ्वीनारायण शाह के शालिक से  बेलुन उडाया था डा.गोविन्द केसी के जीवन रक्षा करने और निर्मला पन्त काे न्याय देने की माँग करते हुए सरकार के विरुद्ध  नारेबाजी भी की थी ।नेविसंघ ने गत माघ ११ गते प्रतिनिधिसभा से डा.केसी के साथ  सहमति विपरित राष्ट्रिय चिकित्सा शिक्षा विधेयक पारित हाेने के बाद विरोध में आन्दोलन काे तीव्रता दी है । डा.केसी की मांग तत्काल सम्बोधन नहीं हाेने पर सरकारविरुद्ध के आन्दोलन काे तीव्र करने की चेतावनी दी है ।  प्रदर्शन में निरन्जन थापा, पूर्व केन्द्रीय सदस्य गणेश सापकोटा, जानुका पन्त ,सुशान्त आचार्य, सन्तोष गुरुङ, सुवास घिमिरे, मंगल गुरुङ, विजय ढुङ्गाना, सुदिप अधिकारी लगायत सहभागी थे ।  निशेधित क्षेत्र में छापामार शैली में हुए इस प्रदर्शन को प्रहरी काे जानकारी भी नही मिली थी ।



About Author

यह भी पढें   दूरसंचार प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष झा समेत १९ लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार मुद्दा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: