Fri. Apr 19th, 2024

नेपाल में रहकर अवैध संपति हासिल करने के आरोप में चिनियों के ऊपर जांच पडताल



काठमांडू – भिसा का दुरुपयोग करके गैरकानूनी ढंग से अकुत सम्पति आर्जन करने के अभियोग में ४ चिनियों को अनुसन्धान के दायरे में लिया गया है । सम्पति शुद्धिकरण अनुसंधान नेपाल ने बताया है कि नेपाल में रहकर गैरकानूनी ढंग से व्यापार, व्यवसाय करके अकुत सम्पति इकट्ठा करने के आरोप में उनलोगों को अनुसन्धान के दायरे में रखा गया है ।
अनुसंधान द्वारा पता चला है कि वे लोग कभी व्यापारी तथा कभी पर्यटक भिसा से नेपाल आवत जावत करता है और वे लोग अवैध कारोबार में संलग्न है । सम्पति शुद्धिकरण अनुसंधान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष रुप से वह चिनियां सोना और अमेरिकी डलर के अवैध क्रियाकलाप में संलग्न है । वे लोग इस कारोबार के लिये उपत्यका बाहर भी जाते हैं ।
स्रोत ने जानकारी दिया कि विभाग ने अनुसंधान के क्रम में उनलोगों का नाम गोप्य रखकर सिर्फ राहदानी नम्बर बताया है । विभाग उनलोगों के साथ संलग्न नेपालियों का भी जांच पडताल कर रहा है ।



About Author

यह भी पढें   ‘अधुरा क्रान्ति’ काठमांडू की मानसिकता बदल देगीः डा. सोहन साह
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: