Thu. Mar 28th, 2024

केपी ओली के सनक से राष्ट्र में द्वन्द का खतडा बढा : गगन थापा


काठमांडू– नेपाली काँग्रेस का नेता गगनकुमार थापा ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुये कहा कि प्रधानमन्त्री केपी ओली के सनक के कारण देश द्वन्द्व की ओर जा रहा है । मंगलवार शाम को मन्त्रिपरिषद् बैठक ने नेत्रविक्रम चन्द विप्लव नेतृत्व को नेकपा का गतिविधि को आपराधिक ठहराते हुये प्रतिबन्ध लगाने की ओर इंगितकरते हुये गगन थापा ने ऐसा कहा । महिला संघ द्वारा अर्घाखाँची के सन्धिखर्क में आयोजित कार्यकर्ता मुलाकात कार्यक्रम में नेता थापा ने आरोप लगाते हुये यह कहा कि प्रधानमन्त्री के सनक से देश चलने वाला नहीं है ।
गगन थापा ने कहा कि ‘गिरिजाबाबु के नेतृत्व में तत्कालिन माओवादी के साथ सहमति करके राष्ट्र में शांति स्थापना हुवा था । अभी फिर से केपी ओली ने देश को अशांत करके द्वन्द के तरफ धकेलने का प्रयास कर रहा है ।
उन्होंने यह भी कहा कि ओली सरकार भष्टचार नहीं रोक पायी, जनता की आधारभुत आवश्यक्ता को पूर्ण नहीं कर पायी और दो तिहाई के दम्भ से सरकार तानाशाह बनने की कोशिश कर रही है । साथ ही यह भी कहा कि आली सरकार अगर असमर्थ है तो अब देश को बचाने के लिये कांग्रेस सशक्त भूमिका का रचना कर आगे बढेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: