Fri. Mar 29th, 2024

रक्त का अभाव के बाद मन्त्री Jitendra Sonal खुद रक्तदान करते, और जानकारी पढें



पंकज दास | बारा पर्सा में रक्त का अभाव होने के बाद प्रदेश नम्बर दो के मन्त्री Jitendra Sonal खुद रक्तदान करते हुए।

गृह मंत्रालय के सचिव अपने अधिकारियों के साथ हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पर पहुंचे हैं, अगर इस हेलीकॉप्टर में अकेले आने की बजाय कुछ राहत सामग्री लेकर पहुंचते तो ठीक रहता। काठमांडू से बारा पर्सा आने वाले VVIP से अनुरोध है कि खाली हाथ आने के बजाय खाने पीने कपड़ा दवाई टेंट लेकर पहुंचे

Nepal Medical Association को तत्काल पहल कर आसपास के जिलों से डाक्टरों को तत्काल बीरगंज और कलैया भेजना चाहिए ताकि इलाज में कोई कमी नहीं हो

बचाव और राहत कार्य तथा उपचार के बीच यह भी ध्यान रखना होगा कि बारा जिले में बेघर हुए सैकड़ों लोगों बच्चों को तत्काल खाने और पीने के पानी की आवश्यकता है। स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह है कि इसका पहल करें

एम्बुलेंस संचालकों की कोई संस्था है तो अपने अपने जिलों से एम्बुलेंस को बीरगंज और कलैया भेजकर कुछ घायलों को हेटौडा, चितवन भेजा जाना चाहिए ताकि सभी को सही और पूरा पूरा इलाज मिल सके। पंकज दास के स्टेट्स से



About Author

यह भी पढें   वित्तीय सूचकांक में अब्बल स्ट्याण्डर्ट चार्टर बैंक, पांचवीं बार ‘ट्रिपल ए रेटिंग’
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: