संघीय संसद् अधिवेशन आज से शुरु
काठमांडू, २९ अप्रील । संघीय संसंद की अधिवेशन (बजट अधिवेशन) आज (सोमबार) से शुरु होने जा रही है । सरकार से सिफारिश होने पर राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने आधिवेशन आह्वान की है । इस अधिवेशन अन्तर्गत प्रथम बैठक आज अपरान्ह ४ बजे होेने जा रहा है ।
संघीय संसद् सचिवालय के अनुसार इस अधिवेशन में आगामी आर्थिक वर्ष के लिए तय बजट तथा सरकार की नीति तथा कार्यक्रम को पास किया जाएगा । उससे पहले वैशाख २० गते के भीतर सरकार की नीति तथा कार्यक्रम पास होने जा रहा है । इसके अलवा बजट अधिवेशन को दृष्टिगत करते हुए प्रतिनिधिसभा में २७ और राष्ट्रीयसभा में ८ विधेयक प्रस्तुत होने जा रहा है ।
