समाजवाद पर भारी पड़ा राष्ट्रवाद का मुद्दा : एनडीए नेता अजय कुमार झा
माला मिश्रा, बिराटनगर। लोकसभा चुनाव के नतीजे ने यह साबित कर दिया है कि यह जीत विकास , राष्ट्रवाद तथा मजबूत नेतृत्व क्षमता के चलते हुई है । यह बातें नेपाल सीमा से सटे अररिया लोकसभा से एनडीए प्रतियाशी प्रदीप कुमार सिंह के जीत पर समाजसेवी व एनडीए नेता अजय कुमार झा ने कही । उन्होंने कहा अररिया की जनता इस बार जात पात को नकार दिया । उन्होंने कहा आज देश को फिर से स्थाई और मजबूत सरकार मिल रही है ।बीजेपी गठबंधन विकास व राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव लड़ा मोदी जी अपनी बात जनता को समझाने में कामयाब रहे , इससे उनके नेतृत्व को जनता का आपार समर्थन प्राप्त हुआ जबकि विपक्ष में शुरू से ही एकजुटता में कमी दिखा इसलिए जनता का भरोसा विपक्षी दल हासिल नही कर सकी । इस आम चुनाव में जनता ने राष्ट्रवाद के प्रति अपना जनादेश दिया है । बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार द्वारा किये गए विकासात्मक कार्यो को जनता ने पूरा समर्थन दिया ।