सरकार के पक्ष में भजन गाने के लिए मैंने नहीं कहा हैः मन्त्री बास्कोटा
काठमांडू, २४ मई । पत्रकारों की ओर से हो रही आलोचना पर असन्तुष्टि व्यक्त करते हुए सूचना तथा संचार प्रविधि मन्त्री गोकुल बास्कोटा ने कहा है कि सरकार स्वतन्त्र पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्ध है और प्रेस को नियन्त्रित करने की उद्देश्य नहीं है । उनका मानना है कि सरकार प्रेस तथा अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता पर प्रतिबद्ध है और संविधान प्रदत्त अधिकार के अन्दर रहकर ही कानून निर्माण की तैयारी हो रही है ।
पार्टी निकट पत्रकारों से बिहीबार बातचीत करते हुए मन्त्री बास्कोटा ने आगे कहा– ‘हम लोगों ने सरकार के पक्ष में भजन गाने के लिए नहीं कहा है । सरकार को अलोचना ही होना चाहिए, जनता को सू–सुचित करना ही आप लोगों की जिम्मेदारी है ।’ उनका कहना है कि प्रस्तावित मीडिया काउन्सिल ही अंतिम न्यायकारी निकाय भी नहीं है, अंतिम न्याय निरुपण के लिए अदालत ही जाना होगा ।
मन्त्री बास्कोटा को कहना है कि नियतवस गलत समाचार लिखनेवालों को कारवाही होनी चाहिए, जो विश्व के सभी देशों में है । उन्होंने यह भी कहा कि प्राप्त सुझाव को मनन करते हुए मीडिया काउन्सिल विधेयक में संशोधन भी की जाएगी ।
