Thu. Mar 28th, 2024

सांसदों को रकम वितरण करने से विकास और समृद्धि सम्भव नहीं हैः पौडेल

काठमांडू, ४ जून । नेपाली कांग्रेस के नेता प्रदीप पौडेल ने कहा है कि सांसदों को रकम वितरण करने से देश में विकास और समृद्धि सम्भव नहीं है । संसद् विकास कोष के नाम में सरकार द्वारा वितरण ६ करोड के प्रति लक्षित करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । नवलपुर में प्रेस युनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता पौडेल ने कहा– ‘सांसदों के नाम में जो रकम वितरण किया जाता है, उससे एक बास्केट फण्ड बना सकते हैं, बास्केट फण्ड मार्फत राष्ट्रीय गौरव की आयोजना निर्माण कर सकते हैं ।’
उनका का यह भी कहना है कि निर्वाचित सांसदों को मिलनेवाला सभी तलब, भत्ता और रकम को इकठ्ठा कर एक कोष कडा किया जाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट से देश में समृद्धि सम्भव नहीं है । उन्होंने आगे कहा– ‘आन्तरिक स्रोत–साधन से ९ खर्ब ८१ अर्ब उठता है, लेकिन चालू खर्च ही ९ खर्ब ५७ अर्ब है । बांकी २४ अर्ब से कैसे समृद्ध नेपाल निर्माण किया जाता है ?’



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: