Fri. Mar 29th, 2024

पर्सा के बगही स्कूल में कंप्यूटर लैब बनाने के लिए सहयोगी नेपाल और एडुकेट नेपाल बिच समझौता

 



रेयाज आलम , बीरगंज, जेष्ठ २८ गते, मंगलवार
बीरगंज महानगरपालिका-२८ बगही स्थित श्री महानन्द प्रसाद उपाध्याय माध्यमिक बिद्यालय में आधुनिक सुबिधा युक्त कम्यूटर प्रयोगशाला बनाने के लिए सहयोगी नेपाल और एडुकेट नेपाल के बिच समझौता हुआ है। जिसमे सहयोगी नेपाल और एडुकेट नेपाल के बिच बगही स्कूल में आधुनिक सुबिधा युक्त कम्यूटर प्रयोगशाला बनाने के लिए काठमांडो एक कार्यक्रम के बिच मेमोरेनडम ऑफ अन्डरसेटेंडिंग (एमओयू) में हस्ताक्षर किया गया।
सहयोगी नेपाल के अध्यक्ष तबरेज अहमद ने बताया की, एमओयू अनुसार विद्यालय में अत्याधुनिक सुविधा युक्त २० ब्राण्डेड कम्पनि के कम्प्युटर, एक युपीएस और  ब्याट्री जैसे सामग्री दिया जाएगा । सहयोगी नेपाल के अध्यक्ष तबरेज अहमद ने बताया की बिद्यालय को प्रबिधिक सहयोग के साथ आधुनिक सुबिधा युक्त कम्यूटर प्रयोगशाला बनाकर, फर्नीचर के साथ हस्तान्तरण किया जाएगा।
 पिछले कुछ वर्षो से नेपाल के विभिन्न विधालयों को प्रविधि मैत्री बनाकर पठन-पाठन में सहजता दिलाने के उद्धेश्य से कम्प्युटर वितरण करते आ रहे एडुटेक नेपाल के आर्थिक सहयोग में बगही स्कुल में भी ल्याब निर्माण किया जाएगा ।
एमओयू में सहयोगी नेपाल के अध्यक्ष तबरेज अहमद और एडुटेक नेपाल के अध्यक्ष डायना प्रधान सिलवाल ने हस्ताक्षर किया। एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में श्री महानन्द प्रसाद उपाध्याय माध्यमिक विद्यालय के  प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार लाल, एडुटेक नेपाल के रविन्द्र साह, आकाश दास समेत की उपस्थिति रही  ।



About Author

यह भी पढें   बंगबासी मैथिल उन्नयन समिति कोलकाता द्वारा ८ लागों को प्रदान किया गया मिथिला वैभव सम्मान
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: