Sat. Nov 2nd, 2024

सिरहा, २२ जून । पूर्व–पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत सिरहा जिला स्थित गोलबजार नगरपालिका–८ में एक ट्रक से टकराने के एक पैदल यात्रु की माौत हो गई है । घटना आज शनिबार सुबह की है । पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर जा रही ना ४ ख ९८९७ नम्बर की ट्रक से टकराने के कारण पैदल यात्री ३५ वर्षीय विक्रम उडाउ की जान गई है ।
पुलिस ने कहा है कि उडाउन की जान घटनास्थल में ही चली गई है । ट्रक चालक ने कहा है कि विपरित दिशा से आई ट्रिपर से साइट न देने के कारण यह दुर्घटना हो गई है । ट्रक और चाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है । शव को पोस्टमार्ट में के लिए अस्पताल भेजा गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: