नेकपा में अन्तरविरोध
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) विधान के प्रस्तावना में स्पष्ट किए गए विषय काे राजनीतिक प्रतिवेदन में गोलमटाेल भाषा में प्रस्तुत किया गया है । पार्टी के अन्तरिम विधान २०७५ में स्पष्ट रुप में बहुदलीय जनवाद काे बहुलतायुक्त खुला समाज, बहुदलीय प्रतिस्पर्धा उल्लेख किया गया है । पर २०७५ जेठ ३ गते निर्वाचन आयोग मे प्रस्तुत राजनीतिक प्रतिवेदन में बहुदलीय जनवाद को बहुलतायुक्त खुला समाज, बहुदलीय प्रतिस्पर्धा काे अस्पष्ट भाषा में स्वीकार किया गया है ।
राजनीतिक प्रतिवेदन के ‘समाजवाद उन्मुख जनताको जनवाद’ शीर्षक के (झ) में नयाँ संविधान जनता की प्रतिस्पर्धात्मक बहुदलीय शासनव्यवस्था और उस पर आधारित समाजवाद के प्रति प्रतिबद्ध रहने का उल्लेख है। राजनीतिक प्रतिवेदन में संविधान की सर्वोच्चता स्वीकार कर अन्तिम लक्ष्य समाजवाद में पहुँचना बहुदलीय प्रतिस्पर्धा स्वीकार करना कहा गया हे ।
राजनीतिक प्रतिवेदन में विश्वव्यापी रुप में स्वीकृत लोकतन्त्र के आधारभूत विषयवस्तु मानव अधिकार, स्वतन्त्र न्यायपालिका तथा शक्ति पृथकीकरण काे संविधान में प्रत्याभूत हाेने का उल्लेख है। उसी तरह प्रतिवेदन में राज्य काे स्पष्ट रूप में समाजवादउन्मुख, समावेशी संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्रात्मक कहकर परिभाषित किया गया ।
नागरिक दैनिक से