Tue. Jul 8th, 2025

गोली प्रहार कर लूटेरा ने लूट लिया ४ लाख

भैरहवा, २ जुलाई । रुपन्देही में अज्ञात समूह ने गोली प्रहार कर ४ लाख रुपैयां लूटपाट की गई है । गैडहवा गांवपालिका–४ की रेशमकुमारी मल्ल से उक्त रकम लुटपाट की गई । कहा गया है कि उक्त ४ लाख रुकमों में २ लाख गैडहवा ताल सरसफाइ समिति का है और बांकी २ लाख मल्ल खूद का है । कृषि विका बैंक लुम्बिनी से उक्त रकम निकाल कर मल्ल सु१ह ३३७ नम्बर की ई–रिक्सा में सवार थी । उसक्त वक्त पिस्तोल सहित मोरसाइकिल आए समूह ने गोल प्रहार करते हुए लूटपाट की थी । पुलिस ने कहा है कि लूटेरा समूह से प्रहार गोली ई–रिक्सा की टायर में लगी है । लूटेरा समूह को पुलिस खोजतलाश कर रही है ।

यह भी पढें   यदि भ्रष्टाचार किया हो तो किसी भी बलिदान को तैयार हूँ :माधव नेपाल

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *