गोली प्रहार कर लूटेरा ने लूट लिया ४ लाख
भैरहवा, २ जुलाई । रुपन्देही में अज्ञात समूह ने गोली प्रहार कर ४ लाख रुपैयां लूटपाट की गई है । गैडहवा गांवपालिका–४ की रेशमकुमारी मल्ल से उक्त रकम लुटपाट की गई । कहा गया है कि उक्त ४ लाख रुकमों में २ लाख गैडहवा ताल सरसफाइ समिति का है और बांकी २ लाख मल्ल खूद का है । कृषि विका बैंक लुम्बिनी से उक्त रकम निकाल कर मल्ल सु१ह ३३७ नम्बर की ई–रिक्सा में सवार थी । उसक्त वक्त पिस्तोल सहित मोरसाइकिल आए समूह ने गोल प्रहार करते हुए लूटपाट की थी । पुलिस ने कहा है कि लूटेरा समूह से प्रहार गोली ई–रिक्सा की टायर में लगी है । लूटेरा समूह को पुलिस खोजतलाश कर रही है ।
