Mon. Nov 17th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

व्यापारियों ने किया अत्तरिया का पूरबपश्चिम राजमार्ग में चक्काजाम

४ जुलाई, कैलाली ।

व्यपारियों ने अत्तरिया का पूरब पश्चिम राजमार्ग में चक्काजाम किया है ।
अत्तरिया उद्योग वाणिज्य संघ का अध्यक्ष अशोकराज देवकोटा सहित तीन अन्य व्यापारियों का रिहाई का मांग करते हुये उनलोगों ने पूरब पश्चिम राजमार्ग में चक्का जाम किया है ।
बुधवार पत्रकार सम्मेलन के क्रम में ही उनलोगों को प्रहरी ने हिरासत में लिया था । सार्वजनिक हितविरुद्ध के कसुर अन्तर्गत गोदावरी नगरपालिका दर्ता के मुद्दा में प्रहरी ने उनलोगों को हिरासत में लिया है ।
नगरपालिका ने अध्यक्ष देवकोटा सहित ८ व्यक्तियों के विरुद्ध मुद्दा दायर किया था । गत असाढ १० गते नगर सभा में उद्योग वाणिज्य संघ को कुछ नहीं बोलने दिया था जिस पर अध्यक्ष सहित कुछ व्यापारियों ने विरोध जनाया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *