मन्त्री महासेठ ने सरोकारवालाओं के साथ बातचीत करने से किया अस्वीकार
४ जुलाई, काठमांडू ।
विकास समिति में भौतिक पूर्वाधार तथा यातायातमन्त्री रघुवीर महासेठ ने सरोकारवालाओं के साथ बातचीत करने से अस्वीकार कर दिया है ।
समिति ने आज गुरुवार को स्मार्ट लाइसेन्स के विषय में चर्चा करने के लिये मन्त्री महासेठ, मन्त्रालय का सचिव, राष्ट्रिय बहिरा महासंघ का प्रतिनिधि लगायत अन्य को बुलाये थे । समिति का तर्क है कि बहिरा महासंघ ने मांग किया था कि सुस्त श्रवण वाले व्यक्तियों को भी लाइसेन्स देना चाहिये इसलिये उनलोगों को भी बुलाया गया था ।
परन्तु बैठक शुरु होने के साथ ही मन्त्री महासेठ ने बताया कि स्टेक होल्डर के आगे चर्चा होना नर्मस विपरीत है । उन्होंने कहा कि विकास समिति ने बोलने के लिये मुझे बुलाया, प्रश्न भी रखा परन्तु स्टेक होल्डर के सामने कुछ बोलना नर्मस के अन्दर नहीं पडता । दोनों पक्षों को एक ही बार बुला कर चर्चा करना ठीक नहीं । अलग अलग बतचीत कर फिर दोनों को साथ रखना चाहिये ।